आज के समय मे Crypto Currency के बारे मे कोई जानता हो या ना हो लेकिन Bitcoin का नाम सभी ने सुना है. Bitcoin की कीमत पिछले कुछ सालों में काफी तेजी से बढ़ी थी और बाद में स्टेबल हो गई और अभी कुछ समय पहले इसमें एक बार वापस से उछाल देखने को मिला है.
आज के समय मे Crypto Currency के बारे मे कोई जानता हो या ना हो लेकिन Bitcoin का नाम सभी ने सुना है. Bitcoin की कीमत पिछले कुछ सालों में काफी तेजी से बढ़ी थी और बाद में स्टेबल हो गई और अभी कुछ समय पहले इसमें एक बार वापस से उछाल देखने को मिला है.
जिस तरह से रुपया और डॉलर एक प्रकार की करेंसी है उसी तरह से बिटकॉइन (Bitcoin) भी एक प्रकार की डिजिटल करेंसी हैं. बिटकॉइन बाकी करेंसी से थोड़ी सी अलग हैं. वर्चुअल अर्थात आभासी होने के कारण इसे ना तो हम देख सकते है और ना ही छू सकते हैं.
बिटकॉइन को इंटरनेट के माध्यम से ऑनलाइन वॉलेट में सेव करके रखा जा सकता है. वॉलेट के माध्यम से ही इसे गिना जा सकता हैं, खर्च किया जा सकता है और ट्रांजेक्शन चेक किया जा सकता हैं. Bitcoin का आविष्कार 2009 में Satoshi Nakamoto ने किया था और आज यह दुनिया की सबसे बड़ी और महंगी क्रीप्टोकरंसी हैं.
बिटकॉइन एक क्रीप्टोकरेंसी है जिसका हम कई तरह से उपयोग कर सकते हैं. क्रिप्टोकरेंसी का सबसे बड़ा उपयोग वर्तमान में तो यही हैं कि इसमे शेयर बाजार की तरह निवेश किया जा सकता हैं क्योंकि इसकी कीमत घटती-बढ़ती रहती हैं.
भारत मे बिटकॉइन ख़रीदने के लिए आपको किसी विश्वसनीय वॉलेट पर अकाउंट बनाकर उसे वेरिफाई करना होगा. उसके बाद आप Debit Card, Net Banking, Credit Card आदि के माध्यम से सीधे बिटकॉइन खरीद सकेंगे.
जिस तरह से आप आज के समय मे ट्रेडिंग वेबसाइट्स और एप्प्स की मदद से आज के समय मे स्टॉक्स खरीद सकते है उसी तरह से आसानी से बिटकॉइन खरीदे जा सकते हैं. बिटकॉइन खरीदने के लिए वर्तमान में सबसे विश्वसनीय वेबसाइट्स/एप्प्स Wazirx, Unocoin, और Zebpay आदि हैं.
Bitcoin को बेचना भी उतना ही सहज है जितना की उसे ख़रीदना। केवल bitcoin ही क्यूँ आप चाहें तो कोई भी क्रिप्टो करेन्सी को ख़रीद और बेच सकते हैं। ऐसे मामले में जो exchange सबसे बेहतर है वो है “Wazirx”। मैं इस्तमाल इस्तमाल करता हूँ और सभी को इसे इस्तमाल करने के लिए प्रेरित भी करता हूँ।