Power Bikes in India: डुकाटी स्क्रैम्बलर,  मल्टीस्ट्राडा, पैनिगेल, डायवेल और  स्ट्रीटफाइटर फैमली में नए लॉन्च के साथ  नए साल में धमाका करने की तैयारी में है.

Arrow
Circled Dot

अगर आप पावरफुल और स्पोर्टी बाइक्स के शौकीन हैं तो आपके लिए 2022 का साल बेहतरीन गुजरने वाला है.  अपनी तेज रफ्तार बाइक्स के लिए मशहूर कंपनी डुकाटी इंडिया (Ducati India) इस साल भारत में अपनी 11 नई बाइक्स लॉन्च करने जा रही है.  कंपनी की अपकमिंग बाइक की लिस्ट में डेजर्टएक्स (DesertX) मॉडल भी शामिल है. इस बाइक का भारतीय ग्राहक लंबे समय से इंतजार कर रहे थे.

Arrow
Circled Dot

टू-व्हीलर कंपनी ने बताया कि साल की शुरुआत में डुकाटी स्क्रैम्बलर 1100 ट्रिब्यूट प्रो मोटर साइकिल लॉन्च होगी. इसे इस साल की पहली तिमाही में लॉन्च किया जाएगा.  इसके बाद पैनिगेल V2 ट्रॉय बेलिस वैरिएंट को लॉन्च किया जाएगा. बता दें कि इसी बाइक पर रेसर ट्रॉय बेलिस ने 2001 में अपना पहला विश्व चैंपियनशिप खिताब जीता था.  कंपनी ने इन दोनों बाइक्स की बुकिंग भी शुरू कर दी है.

Arrow
Circled Dot

डुकाटी इन दो मशहूर बाइक्स की लॉन्चिंग के बाद मल्टीस्ट्राडा वी2 को लॉन्च करेगी, जिसे इंजन अपडेट और कुछ एक्सटीरियर बदलावों के बाद रीडेवलप किया गया है.  इसके बाद, कंपनी बिल्कुल नया स्क्रैम्बलर 800 अर्बन मोटर्ड लॉन्च करेगी. कंपनी 2022 की दूसरी तिमाही में स्ट्रीटफाइटर वी4 एसपी को भी लॉन्च करेगी.  यह पहले से ही मौजूद स्ट्रीटफाइटर वी4 का लाइट वर्जन होगा.

Arrow
Circled Dot

इसके बाद कंपनी MY2022 पैनिगेल V4, बिल्कुल नया स्ट्रीटफाइटर V2, मल्टीस्ट्राडा V4 पाइक्स पीक और XDiavel Poltrona Frau लॉन्च करेगी.  बिल्कुल-नई DesertX मॉडर्न हिस्ट्री की पहली डुकाटी मोटरसाइकिल होगी, जिसमें 21 इंच का फ्रंट व्हील होगा.

Arrow
Circled Dot

पिछले साल आए 15 मॉडल पिछले साल, डुकाटी इंडिया ने पैनिगेल वी4 एसपी, स्क्रैम्बलर 1100 प्रो, और मल्टीस्ट्राडा वी4 एस सहित देश में 15 नए मॉडल पेश किए थे.  कंपनी का दुनिया भर में सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल डुकाटी मॉन्स्टर था, इसके बाद स्ट्रीटफाइटर वी4, डुकाटी मल्टीस्ट्राडा 950 और मल्टीस्ट्राडा वी4 का नंबर आता है.

Arrow
Circled Dot