Garud Puran in Hindi PDF Download : क्या आप गरुड पुराण PDF डाउनलोड करना चाहते हो वो भी बिलकुल फ्री में, तो आप सही वेबसाइट पर आये हे.
आज इस पोस्ट में हम आपके साथ Garud Puran Hindi PDF शेयर करने वाले हे बिलकुल मुफ्त
इसलिए इस पोस्ट को पुरा पढियेगा.
दोस्तों गरुड पुराण कथा पीडीएफ डाउनलोड करने से पहले हम उसके बारेमे विस्तार में जान लेते हे की जैसे गरुड पुराण क्या है, कब पढ़ना चाहिए, उसमे कितने अध्याय हे और बहोत कुछ.
गरुड पुराण कथा क्या है?
गरुड़ पुराण वैष्णव सम्प्रदाय से सम्बन्धित एक महापुराण है, अठारह पुराणों में गरुड़महापुराण का अपना एक विशेष महत्व है. इसके अधिष्ठातृदेव भगवान विष्णु है,
गरुड पुराण में कितने भाग होते हैं?
गरूड़पुराण’ में उन्नीस हजार श्लोक कहे जाते हैं, गरुडपुराण के दो भाग हैं- पूर्वखण्ड तथा उत्तरखण्ड.
Garud Puran in Hindi PDF Download | garud puran pdf download
Garud Puran पीडीएफ डाउनलोड करने की लिए निचे दिए गए डाउनलोड बटन पर क्लिक करे.
garud puran geeta press gorakhpur pdf
गरुड़ पुराण गीता प्रेस गोरखपुर pdf download करने के लिए निचे दिए गए डाउनलोड बटन पर क्लिक करे
garud puran sanskrit hindi pdf | गरुड़ पुराण संस्कृत हिंदी पीडीएफ
Also download : Shiv Puran Hindi PDF FREE
By 360Marathi.in
गरुण पुराण में क्या लिखा है?
गरुण पुराण की शुरुआत में सृष्टि के बनने की कहानी है। इसके बाद सूर्य की पूजा की विधि, दीक्षा विधि, श्राद्ध पूजा, नवव्यूह की पूजा विधि के बारे में बताया गया है। साथ ही साथ भक्ति, ज्ञान, वैराग्य, सदाचार और निष्काम कर्म की महिमा भी बताई गयी है। श्राद्ध में गरुण पुराण के पाठ से आत्मा को मुक्ति और मोक्ष मिलता है।
गरुड़ पुराण पढ़ने से क्या होता है?
गरुड़ पुराण में जीवन, मुत्यु और कर्मफल के बारे में बहुत कुछ सीखने और पढ़ने को मिलता है
गरुण पुराण कब पढ़ना चाहिए?
सनातन धर्म में मृत्यु के बाद गरुड़ पुराण सुनने का विधान है. इस पुराण के उत्तर खंड में “प्रकल्प” का वर्णन है, इसका श्रवण या मनन करने से सद्गति की प्राप्ति होती है
मृत्यु के बाद क्या होता है गरुड़ पुराण?
गरुड़ पुराण के अनुसार जिस समय मनुष्य की मृत्यु होने वाली होती है वह बोलने की कोशिश करता है लेकिन बोल नहीं पाता है। कुछ समय में उसकी बोलने, सुनने आदि की शक्ति नष्ट हो जाती हैं। उस समय शरीर से अंगूठे के बराबर आत्मा निकलती है, जिसे यमदूत पकड़ यमलोक ले जाते हैं
गरुण पुराण में कितने अध्याय होते हैं?
गरुड पुराण में 16 अध्याय हैं.
गरुड़ पुराण पढ़ने से लोग क्यों डरते हैं?
लोगों का विश्वास है कि इस दिन आत्मा खुद गरुड़ पुराण सुनने के लिए उपस्थित होती है
गरुड़ पुराण घर में रखने से क्या होता है?
हिन्दु धर्म में गरुण पुराण को लेकर लोगों ने यह मान्यता बना रखी है कि इस पुराण का पढ़ने या फिर घर में रखने से अशुभ घटनाएं घटती है।
गरुड़ पुराण की कथा सुनाइए पाप पुण्य करने से क्या फल मिलता है?
गरुड़ पुराण के अनुसार, हमारे कर्मों का फल हमें हमारे जीवन में तो मिलता ही है, परंतु मरने के बाद भी कर्मों का अच्छा-बुरा फल मिलता है. क्योंकि गरुड़ पुराण में स्वर्ग और नरक का वर्णन मिलता है
गरुड़ पुराण क्यों पढ़ा जाता है?
गरुड़ पुराण को मृतक की आत्मा की शांति के उपाय के तौर पर किया जाता है। मृत्यु के पश्चात 12 से 13 दिनों तक घर गरुड़ पुराण का पाठ किया जाता है
गरुड़ जी कौन थे?
गरुड़ पक्षीराज व भगवान विष्णु का वाहन भी है
गरुड़ मंत्र क्या है?
असारे दुर्गसंसारे षट्पदी मुक्तिदायिनी।
गरुड़ पुराण के अनुसार 10 लोगों के घर पर कोई भोजन नहीं करना चाहिए
जो लोग दूसरों की मजबूरी का फायदा उठाते हुए अनुचित रूप से बहुत ज्यादा ब्याज प्राप्त करते हैं, गरुड़ पुराण के अनुसार उनके घर पर भी भोजन नहीं करना चाहिए
गरुण पुराण में गरीबी दूर करने का मंत्र
गरुड़ पुराण में छुपे हैं सफलता के कई रहस्य, जिससे कोई बुलंदियों को पा सकता है
ओम जूं स
मान्यता है कि इस मंत्र को विधिपूर्वक लगातार जाप करने और फिर अनुष्ठान करने से एक महीने में ही दरिद्रता या गरीबी दूर हो जाती है