Kargil Vijay Diwas Shayari | कारगिल विजय दिवस शायरी | Kargil Vijay Diwas Messages Status Quotes

Kargil Vijay Diwas Shayari :  कारगिल विजय दिवस स्वतंत्र भारत के सभी देशवासियों के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण दिवस है।

कारगिल विजय दिवस युद्ध में शहीद हुए भारतीय जवानों के सम्मान हेतु यह दिवस मनाया जाता है.

इसिलिये इस पोस्ट में हमने आपके साथ कुछ Kargil Vijay Diwas Shayari, देशभक्ति शायरी, कारगिल विजय दिवस शायरी फोटो शेयर किये हे जो आप सोशल मीडिया पर शेयर कर करके कारगिल विजय दिवस युद्ध में शहीद हुए भारतीय जवानों को नमन कर सकते हो.

Kargil Vijay Diwas Shayari

जिस दिन ये दुनिया मैं छोड़ कर जाऊँगा,
नाज करना माँ तिरंगा मैं ओढ़ कर आऊँगा.
Kargil Vijay Diwas Shayari |
तीन रंग का नही वस्त्र, ये ध्वज देश की शान है,
हर भारतीय के दिलो का स्वाभिमान है,
यही है गंगा, यही हैं हिमालय, यही हिन्द की जान है
और तीन रंगों में रंगा हुआ ये अपना हिन्दुस्तान हैं।
Kargil Vijay Diwas Shayari |
कुछ नशा तिरंगे की आन का है,
कुछ नशा मातृभूमि की मान का है,
हम लहरायेंगे हर जगह ये तिरंगा,
नशा ये हिन्दुस्तान की शान का है….
Kargil Vijay Diwas Shayari |
कतरा – कतरा भी दिया वतन के वास्ते ,
एक बूँद तक ना बचाई इस तन के वास्ते ,
यूं तो मरते है लाखो लोग हर रोज़ ,
पर मरना तो वो है जो जान जाये वतन के वास्ते …
Kargil Vijay Diwas Shayari |

Kargil Vijay Diwas Shayari photo

भारत के माटी की शान, है तुम्हें नमन
कारगिल के वीर जवान, है तुम्हें नमन.
Kargil Vijay Diwas Shayari |
भारतमाता तुम्हें पुकारे आना ही होगा,
कर्ज अपने देश का चुकाना ही होगा,
दे करके कुर्बानी अपनी जान की,
तुम्हे मरना भी होगा मारना भी होगा।
Kargil Vijay Diwas Shayari 5 -
आप मिलकर नमन करें,
हम अपने वीर सपूतों को,
आओ मिलकर याद करे
हम अपने वीर शहीदों को.
Kargil Vijay Diwas Shayari 6 -

देशभक्ति शायरी

भारतमाता के लिए मर मिटना कबूल है मुझे,
अखंड भारत बनाने का… जूनून है मुझे।
Kargil Vijay Diwas Shayari 7 -

Kargil vijay Diwas Hindi Images Download 2021

जब देश में थी दिवाली, वो झेल रहे थे गोली
जब हम बैठे थे घरों में, वो खेल रहे थे होली
क्या लोग थे वो अभिमानी
है धन्य वो उनकी जवानी
Kargil Vijay Diwas Shayari 8 -
आन देश की, शान देश की, इस देश की हम संतान हैं !
तीन रंगों से रंगा तिरंगा, अपनी ये पहचान है !!
Kargil Vijay Diwas Shayari 9 -
दुश्मनों के हौसले तोड़कर आया है,
लहूँ वतन के शहीदों का रंग लाया है.
Kargil Vijay Diwas Shayari 10 -
लड़े जंग वीरों की तरह,
जब खून खौल फौलाद हुआ |
मरते दम तक डटे रहे वो,
तब ही तो देश आजाद हुआ |

kargil vijay diwas par shayari in hindi

Kargil Vijay Diwas Shayari 11 -
मेरे देश तुझको नमन है मेरा,
जीऊं तो जुबां पर नाम हो तेरा
मरूं तो तिरंगा कफन हो मेरा
Kargil Vijay Diwas Shayari 12 -
कभी ठिठुरती ठण्ड में दो पल बिता के देख लेना
कभी तपती धुप दो कदम चल के देख लेना
और इतने सितम सहकर भी
कैसे होती है हिफाजत देश की
कभी सरहद पर जाकर देख लेना
Kargil Vijay Diwas Shayari 13 -
न केशरिया मेरा है न हरा मेरा है
मेरा धर्म हिन्दुस्तानी है
पूरा तिरंगा मेरा है
Kargil Vijay Diwas Shayari 14 -

kargil vijay diwas hindi quotes

पहरेदार हिमालय के हम, झोंके हैं तूफ़ान के
सुनकर गरज हमारी सीने फट जाते चट्टान के
Kargil Vijay Diwas Shayari 15 -
जो देश के लिए शहीद हुए
उनको मेरा सलाम है
अपने खूं से जिस जमीं को सींचा
उन बहादुरों को सलाम है..
Kargil Vijay Diwas Shayari 16 -
आजादी की कभी शाम नहीं होने देंगे
शहीदों की कुर्बानी बदनाम नहीं होने देंगे
बची हो जो एक बूंद भी लहू की
तब तक भारत माता का आँचल नीलाम नहीं होने देंगे
Kargil Vijay Diwas Shayari 17 -
कुछ न कुछ तो बात है मिटटी में मेरे देश की,
लोग शरहद से छुपकर आते हैं
मेरे देश की मिटटी में दफ़न होने के लिए
Kargil Vijay Diwas Shayari 18 -

Kargil Vijay Diwas whatsapp status hindi

देश के रखवाले है हम,
शेर-ए-जिगर वाले है हम,
शहादत से हमें क्यों डर लगेगा,
मौत के बांहों में पाले हुए है हम.
Kargil Vijay Diwas Shayari 19 -
जरूरी नही है कि सेना में भर्ती होकर ही देश की सेवा की जाएँ,
इरादे देशभक्ति वाले हो तो एक अच्छा नागरिक बनकर दिखाएँ
Kargil Vijay Diwas Shayari 20 -

दोस्तो ये थी कुछ कारगिल दिवस शायरी ( Kargil Vijay Diwas Shayari ), आशा करते हे कि आपको पसंद आई होगी

सोशल मीडिया पर शेयर करना ना भुले

Also Read :

धन्यवाद

Team 360Marathi.in

Leave a Comment

close