Share Market Guide Hindi PDF Download : शेयर मार्केट में पैसे इन्वेस्ट करने में रुची रखते, पर डर लगता हे की क्या में जो कंपनी में इन्वेस्ट करने वाला हु वो क्या मुझे अच्छे रिटर्न्स देगी, क्या मेरा प्रॉफिट होगा और ऐसे ही अनेक सवाल अगर आपके मन हे तो ये पोस्ट लास्ट तक जरूर पढ़ना
आज इस पोस्ट में हमने शेयर मार्किट गाइड पीडीऍफ़ इन हिंदी को आपके साथ शेयर किया हे,
अगर आपको पता ना हो बतादे, की शेयर मार्केट गाइड सौरभ मुखर्जी द्वारे लिखी गयी एक हिंदी बुक हे जिसमे आपको शेयर मार्केट की जानकारी दी गयी हे, की कैसे बढे इन्वेस्टर्स जैसे वारेन बुफेट अपने पैसे इन्वेस्ट करते, और कैसे आप भी कर सकते हे, कोनसी कंपनी में पैसे इन्वेस्ट करने चाहिए, ऐसे अनेक सवालों के जवाब आपको इस बुक में मिल जायेंगे
शेयर मार्केट गाइड बुक को सभी प्लेटफॉर्म्स पर अच्छी रेटिंग और रिव्यु मिले हे जो हम इस पोस्ट में आगे देखेंगे
लेखक ने बहोत ही सरल भाषा में, शेयर मार्केट में कैसे आपके विचार होने चाहिए, इन्वेस्ट करते समय किस बात पर ध्यान होना चाहिए, और psychology के बारेमे विस्तार में लिखा हे
इसलिए अगर आप शेयर मार्केट में पैसे इन्वेस्ट करना चाहते हे, तो हम आपको जरूर रेकमेंड करेंगे की Share Market Guide Hindi PDF Download करे और जरूर पढ़े
तो चलिए शुरू करते हे
Share Market Hindi Book Content :
- Investment Basics
- Securities
- Primary Market
- IPO Related Information
- Credit Rating & Credit Rating Agencies
- Secondary Market
- Depository
- How to Enter & Trade in Stock Market
- How to Make Money in Stock Market
- Factors Influencing the Market
- Stock Market Terminologies
- Debt Investment
- Derivatives
- Mutual Funds
- Commodities
- Technical Analysis
- Fundamental Analysis
- Golden Rules for Traders
- Why Investors Loose Money
- Investors Grievance & Redressal
- Safeguards for Investors
- Source of Information
- Taxation
- Greatest Investors
- List of Abbreviations
- Constituents of Sensex & Nifty
About Share Market Book Author :
सौरभ मुखर्जी ऐंबिट में इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज बिजनेस के सी.ई.ओ. हैं। एशियामनी 2013 के अनुसार वे देश के सर्वोच्च तीन विश्लेषकों में शामिल हैं। सौरभ ने एक दशक से ज्यादा समय भारतीय स्टॉक मार्केट के शोर-शराबे से मतलब की चीज निकालने में बिताया है। लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स के छात्र और एक सी.एफ.ए. चार्टरहोल्डर, सौरभ मुंबई में पत्नी और दो बच्चों के साथ रहते हैं|
Content Inside This Share Market Book :
प्रस्तावना
- हाई नून ऑफ इंडियन कैपिटलिजम
- आभार
- 10,000 घंटे
- सतत शोध
- सफल निवेश करने के सरल नियम
- द कॉन्ट्रैरियन माइंड (विरोधाभासी मन)
- आपके अंदर का गुरु
शेयर मार्किट गाइड पीडीऍफ़ इन हिंदी इस पुस्तक को पढ़ना क्यों जरूरी है? :
- मैं कैसे स्टॉक मार्केट में निवेश करूँ?
- किन कंपनियों में मुझे निवेश करना चाहिए?
- मुझे शेयर कब खरीदने चाहिए? कब उन्हें बेचना चाहिए?
- कैसे मैं महसूस कर पाऊँगा कि स्टॉक के दाम चढ़ेंगे या गिरेंगे?
- स्टॉक मार्केट से नियमित फायदा कमाने के लिए वर्षों का अनुभव और दिमाग की एक खास बनावट जरूरी होती है। देश के टॉप विश्लेषकों में शुमार सौरभ मुखर्जी ने सात निवेशकों से बात की, जो पिछले दो दशक से लंबे निवेश पर फायदा कमाने की कला में सिद्धहस्त हो चुके हैं। उन्होंने इन विशेषज्ञों की यात्रा का इतिहास खँगाला, जिसमें पता चला कि ये शौकिया निवेशक के तौर पर आगे बढ़े और आगे चलकर पेशेवर मैनेजर के रूप में विशाल रकम को सँभालने का हुनर दिखाया। सौरभ ने उनके दिमाग को पढ़ने और समझने का प्रयास किया और उस खास फिलॉसफी को भाँपा, जिसकी मदद से उन्होंने अपनी निवेश रणनीति को ताकत प्रदान की और उन्होंने अपने ज्ञान का इस्तेमाल इस पुस्तक को लिखने में किया, जो देश में निवेश की राह बताती है।
Share Market Guide Hindi Book PDF Reviews
R. K. Singh: Excellent book for long-term investors. Though it is sometimes difficult to understand Hindi terms.
Share Market Guide Hindi PDF Download
बुक डाउनलोड करने के लिए निचे दिए गए बटन पर क्लिक करे
Also Read : The Intelligent Investor Hindi PDF Download
Conclusion
I Hope You Like Share Market Guide Hindi PDF Download This post..
Also Checkout our other posts related to share market.