Independence Day Hindi Wishes, Quotes, Status, Shayari, Images , Messages

१५ अगस्त 1947 में भारत के निवासियों ने ब्रिटिश शासन से स्‍वतंत्रता प्राप्त की थी, इसीलिए Independence Day ( स्वतंत्रता दिवस ) १५ अगस्त को मनाया जाता है,

१५ अगस्त इस दिन झंडा फहराने का समारोह होता हैये दिन , परेड और सांस्कृतिक आयोजनों के साथ पूरे भारत में मनाया जाता है. इस दिन भारत के प्रधानमंत्री लाल किले से देश को सम्बोधित करते हैं,

यह भारत का राष्ट्रीय त्यौहार है, इस दिन सभी भारतीय अपनी पोशाक, घरों और वाहनों पर तिरंगा प्रदर्शित कर इस उत्सव को मनाते हैं और परिवार व दोस्तों के साथ देशभक्ति फिल्में देखते हैं, देशभक्ति के गीत सुनते हैं, और सोशल मीडिया पर भी स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाये, स्टेटस, कोट्स, शायरी, फोटो द्वारा देते हे..

इसीलिए हमने इस पोस्ट में १५ अगस्त के शुभ अवसर पर सोशल मीडिया पर शेयर करने के लिए स्वतंत्रता दिवस संदेश, शायरी स्टेटस दिए हे, और आशा करते हे की आपको ये बहोत पसंद आएंगे.

Independence Day Hindi Wishes | स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाये

वो तिरंगे वाली डीपी हो तो लगा लो जरा…
सुना है आज देशभक्ति दिखाने वाली तारीख है. . .
“आओ झुक कर सलाम करे उनको…
जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है;
खुशनसीब होता है वो खून जो देश के काम आता है!
स्वतंत्र दिवस की शुभकामनाएं!”
यह दिन है अभिमान का, है माता के मान का
नहीं जाएगा रक्त व्यर्थ, वीरों के बलिदान का
स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं
“देशभक्ति का मतलब सिर्फ ध्वज को लहराना नहीं हैं,
बल्कि अपने देश को मजबूत और सशक्त बनाने में सहायता करना भी हैं।
स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं
आन देश की शान देश की, देश की हम संतान हैं,
तीन रंगों से रंगा तिरंगा, अपनी ये पहचान है!
“आजाद भारत के लाल है हम,
आज शहीदों को सलाम करते है,
युवा देश की शान है हम,
अखंड भारत का संकल्प करते है”
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।।
मरने के बाद भी जिसके नाम मे जान हैं,
ऐसे जाबाज़ सैनिक हमारे भारत की शान है।
“लंदन देखा पेरिस देखा और देखा जापान,
सरे जग में कहीं नहीं है दूसरा हिन्दुस्तान..”
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।।
कहते हैं तुझसे ए दुश्मन मत ले हमारा इम्तेहान……..
तू क्या जाने ताकत वतन की जिसे सब कहते हैं हिन्दुस्तान
“जिस दिन रास्ते पर तिरंगा बैचने वाले बच्चे न दिखे
उस दिन सोचना हम आज़ाद हो गये!”
ना पूछो ज़माने से क्या हमारी कहानी है
हमारी पहचान तो ये है कि हम हिंदुस्तानी हैं
हैप्पी Independence Day
मझहब नही सीखाता आपस मे बैर रखना
हिन्दी हैं हम वतन है हिन्दोस्तान हमारा
कुछ तो बात है मेरे देश की मिट्टी में साहेब,
सरहदें कूद के आते हैं यहाँ दफ़न होने के लिए।
चलो फिर से खुद को जागते हैं
अनुशासन का डंडा फिर घुमाते हैं
सुनहरा रंग है शहीदों के लहू से
ऐसे शहीदों को हम सब सर झुकाते हैं
“कुछ नशा तिंरगे की आन का है,
कुछ नशा मातृभुमि की शान का है,
फहरा देगे ये तिरंगा हर जगह,
ये नशा हिंदुस्तान के सम्मान का है!”
ये अगस्त ही वो महीना है तो आजादी की याद दिलाता है
उन देशभक्तों की याद दिलाता है
जो देश के लिए घर परिवार सब छोड़कर
बलिदान हो गये, जय हिन्द
happy Independence Day
काले गोरे का भेद नहीं,
इस दिल से हमारा नाता है,
कुछ और न आता हो हमको,
हमें प्यार निभाना आता है.
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
क्या मरते हो यारो सनम के लिए…
न देंगी दुपट्टा कफ़न के लिए,
मरना है तो मरो “वतन” के लिए
‘तिरंगा तो मिले कफ़न के लिए
लहराएगा तिरंगा अब सारे आसमान पर,
भारत का ही नाम होगा सबकी जुबान पर,
ले लेंगे उसकी जान या खेलेंगे अपनी जान पर,
कोई जो उठाएगा आंख हिंदुस्तान पर!!
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
रात होते ही आप नींद में खो जाते है,
सूरज ढलते ही वो तैनात हो जाते है।
दुश्मन की गोलियों का हम सामना करेंगे,
आजाद हैं और आजाद ही रहेंगें|
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
संस्कार और संस्कृति की शान मिले ऐसे,
हिन्दू मुस्लिम और हिंदुस्तान मिले ऐसे,
हम मिलजुल के रहे ऐसे की….
मंदिर में अल्लाह और मस्जिद में राम मिले जैसे
"गूंज रहा है दुनिया में हिंदुस्तान का नारा,
चमक रहा है आसमान में तिरंगा हमारा।
Happy Independence Day"
ना सरकार मेरी है ना रौब मेरा है,
ना बड़ा सा नाम मेरा है,
मुझे तो एक छोटी सी बात का गौरव है,
मै हिन्दुस्तान का हूँ और हिन्दुस्तान मेरा है।
"जहाँ इंसानियत को पहला दर्जा दिया जाता है
वही मेरा देश हिन्दुस्तान है
Happy Independence Day"
"वर्षों पुरानी हमारी कहानी है,
करते सब हम मेहरबानी है,
हमारी पहचानी ये है की हम हिन्दुस्तानी है
Happy Independence Day"
ना जियो धर्म के नाम पर ना मरो धर्म के नाम पर,
इंसानियत है धर्म वतन का बस जियो वतन के नाम पर!!
दे सलामी इस तिरंगे को
जिस से तेरी शान हैं,
सर हमेशा ऊँचा रखना इसका
जब तक दिल में जान हैं.
न मस्जिद को जानते हैं , न शिवालों को जानते हैं
जो भूखे पेट होते हैं, वो सिर्फ निवालों को जानते हैं.
मेरा यही अंदाज ज़माने को खलता है.
की मेरा चिराग हवा के खिलाफ क्यों जलता है……
में अमन पसंद हूँ, मेरे शहर में दंगा रहने दो…
लाल और हरे में मत बांटो, मेरी छत पर तिरंगा रहने दो
Happy Independence Day!
लिख रहा हूँ मैं अंजाम जिसका कल आगाज आएगा,
मेरे हर एक लहू का कतरा इकलाब लाएगा,
मैं रहूँ या न रहूँ पर यह वादा है तुमसे मेरा की,
मेरे बाद वतन पर मरने वालों का सैलाब आएगा।
खूब बहती है अमन की गंगा बहने दो,
मत फैलाओ देश में दंगा रहने दो,
लाल हरे रंग में मत बांटों हमको,
मेरे छत पर एक तिरंगा रहने दो।
तैरना है तो समंदर में तैरों नालों में क्या रखा है,
प्यार करना है तो देश से करो औरों में क्या रखा है।
नजारे नजर से ये कहने लगे,
नयन से बड़ी कोई चीज नहीं,
तभी मेरे दिल ने ये आवाज दी,
वतन से बड़ी कोई चीज नहीं।
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
वतन हमारा ऐसा कोई छोड़ ना पाए,
रिश्ता हमारा ऐसा कोई तोड़ ना पाए,
दिल हमारा एक है एक हमारी जान है,
हिंदुस्तान हमारा है और हम इसकी शान हैं।

funny Independence Day Hindi Wishes

अगर आप शादी-शुदा हैं, तो कृपया इस पर ध्यान ना दें
बाकी सब को आज़ादी दिवस मुबारक़
Source : youtube.com

आशा करते हे की स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाये आप सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करेंगे

अगर आपको भी कोई शायरी इस पोस्ट लिखनी हे तो कमेंट में जरूर बताये

धन्यवाद

टीम ३६०मराठी

Leave a Comment

close