Munmun Dutta (Babita) News in Hindi -बबीता जी ने दलित समुदाय के लिए इस्तेमाल किया आपत्तिजनक शब्द, ट्रोल होने के बाद मांगी माफी….पुरी जाणकारी के लिये पोस्ट पढीये.
तारक मेहता का उल्टा चश्मा की actor मुनमुन दत्ता जिन्हें सब बबिता के नाम से जानते है, वो अपनी एक इंस्टाग्राम पोस्ट के वजह से चर्चा का विषय बन गयी है, और मुश्किल मैं भी आ गयी हैं। दरहसल, मुनमुन दत्ता जी ने अपने एक वीडियो मैं कुछ जातिसूचक शब्द का इस्तेमाल किया था जो कि दलित समाज के लिए सूचित हो रहा था। उनके इस कमेंट के बाद वो सभी तरफ से विवाद मैं आ गयी। सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स ने उन्होंने घेर लिया। बहोत से लोगो ने उस वीडियो से आपत्ति जताई है। ये सब देखके मुनमुन दत्ता ने वो वीडियो डिलेट कर दी और गलती का एहसास होने पर माफी भी मांगी।
मुनमुन दत्ता (बबिता) जी ने ट्रोल होने के बाद मांगी माफी
उन्होंने अपने बयान मैं कहा,
उन्होंने माफी मांगते हुए कहा कि ” यह 1 वीडियो के संदर्भ मैं है जिसे मैंने कल पोस्ट किया था, जहा मेरे द्वारा इस्तेमाल किये गए एक शब्द का गलत अर्थ लगाया गया है। यह अपमान, धमकी या किसी की भावनाओ को चोट पहुँचाने के इरादे से कभी नही कहा गया था। मेरी भाषा के अवरोध के कारण, मुझे सही मायने में शब्द का मतलब पता नही था। एक बार मुझे इसका मतलब पता चला तो मैने तुरंत उस पार्ट को हटा दिया।
उन्होंने आगे लिखा, ‘मेरा जाती,पंथ या लिंग से हर एक व्यक्ति के लिए अत्यंत सन्मान है और समाज या राष्ट्र में उनके अपार योगदान को मैं स्वीकार करती हूं। मैं ईमानदारी से हर एक व्यक्ति से माफी मांगना चाहती हूं और मुझे इसके लिए खेद है।
मुनमुन दत्ता जब ये वीडियो बना रही थी तो वह मेकअप के बारे मै बात कर रही थी।उन्होंने यह बात कही थी “मेरे पास लिप टिंट है, जिसे मैंने अपने चेहरे पे ब्लश की तरह लगा लिया है, क्योकि मैं बहुत जल्द यूट्यूब पर अपना डेब्यू करने वाली हु।और इसी विडीओ मैं उन्होंने ‘भंगी’ ये जातिवाचक शब्द का इस्तेमाल किया था।
#Arrestmunmundutta Trending on Twitter
Munmun Dutta’s casteist slur is not just a mistake, but a very common culture of the caste Hindus against bahujan. #ArrestMunmunDutta
— Mission Ambedkar (@MissionAmbedkar) May 10, 2021
We are demanding @MumbaiPolice please take a strict action against her in SC/ST act. She is using inappropriate word for a particular society & hurt our sentiment. #ArrestMunmunDutta pic.twitter.com/kJPTy18Ccl
— Hansraj Meena (@HansrajMeena) May 10, 2021
Me after watching this trend #ArrestMunmunDutta pic.twitter.com/0ZTS9H3iVi
— Noor (@noor_alam78) May 10, 2021
For More click Here : News