कारगिल विजय दिवस स्टेटस हिंदी : कारगिल विजय दिवस स्वतंत्र भारत के सभी देशवासियों के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण दिवस है।
इसिलिये इस पोस्ट में हमने आपके साथ कुछ Kargil Vijay Diwas hindi Status, कारगिल विजय दिवस संदेश, कारगिल विजय दिवस फोटो शेयर किये हे जो आप सोशल मीडिया पर शेयर कर करके कारगिल विजय दिवस युद्ध में शहीद हुए भारतीय जवानों को नमन कर सकते हो.
कारगिल विजय दिवस स्टेटस हिंदी
लड़े जंग वीरों की तरह,
जब खून खौल फौलाद हुआ |
मरते दम तक डटे रहे वो,
तब ही तो देश आजाद हुआ |
kargil vijay diwas par shayari in hindi
मेरे देश तुझको नमन है मेरा,
जीऊं तो जुबां पर नाम हो तेरा
मरूं तो तिरंगा कफन हो मेरा
कभी ठिठुरती ठण्ड में दो पल बिता के देख लेना
कभी तपती धुप दो कदम चल के देख लेना
और इतने सितम सहकर भी
कैसे होती है हिफाजत देश की
कभी सरहद पर जाकर देख लेना
न केशरिया मेरा है न हरा मेरा है
मेरा धर्म हिन्दुस्तानी है
पूरा तिरंगा मेरा है
kargil vijay diwas hindi quotes
पहरेदार हिमालय के हम, झोंके हैं तूफ़ान के
सुनकर गरज हमारी सीने फट जाते चट्टान के
जो देश के लिए शहीद हुए
उनको मेरा सलाम है
अपने खूं से जिस जमीं को सींचा
उन बहादुरों को सलाम है..
आजादी की कभी शाम नहीं होने देंगे
शहीदों की कुर्बानी बदनाम नहीं होने देंगे
बची हो जो एक बूंद भी लहू की
तब तक भारत माता का आँचल नीलाम नहीं होने देंगे
कुछ न कुछ तो बात है मिटटी में मेरे देश की,
लोग शरहद से छुपकर आते हैं
मेरे देश की मिटटी में दफ़न होने के लिए
Kargil Vijay Diwas whatsapp status hindi
देश के रखवाले है हम,
शेर-ए-जिगर वाले है हम,
शहादत से हमें क्यों डर लगेगा,
मौत के बांहों में पाले हुए है हम.
जरूरी नही है कि सेना में भर्ती होकर ही देश की सेवा की जाएँ,
इरादे देशभक्ति वाले हो तो एक अच्छा नागरिक बनकर दिखाएँ
Also Read :
- Kargil vijay diwas quotes in marathi
- kargil vijay diwas quotes in hindi
- kargil vijay diwas poem marathi
- Kargil diwas essay in hindi
- kargil vijay diwas shayari
- kargil vijay diwas images
- kargil vijay diwas drawings & Posters
Team 360Marathi.in